31वां बिलासा महोत्सव आज

File Photo

बिलासपुर. 21 फ़रवरी 2021को संध्या 7 बजे से बिलासा लोककला महोत्सव पण्डित देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन, (लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर) बिलासपुर में आयोजित होगा इस महोत्सव के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक तखतपुर,संसदीय सचिव,छ. ग. शासन होंगी। अध्यक्षता रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर करेंगे त था विशिष्ठ अतिथि के रूप में अरूण चौहान अध्यक्ष,जिला पंचायत बिलासपुर उपस्थित होंगे। इस अवसर पर प्रतिवर्ष दी जाने वाले अलंकरण बिलासा सम्मान भी दी जाएगी। जिसमें बिलासा कला सम्मान अपूर्व धर बड़गैया फिल्म निर्देशक, निर्माता, मुंबई को बिलासा साहित्य सम्मान अरूण निगम वरिष्ठ साहित्यकार,रायपुर को और बिलासा सेवा सम्मान उमेन्द्र यादव समाजसेवी,बिलासपुर को प्रदान की जाएगी। वही नगर की लेखिका डॉ. श्रीमती विजय लक्ष्मी पाठक की कृति “छत्तीसगढ़ी साहित्य में विकलांग विमर्श” का विमोचन भी होगा। महोत्सव में छत्तीसगढ़ी गीत संगीत, नृत्य लालजी श्रीवास एवम् कलाकारों द्वारा, पंडवानी गायन दिनेश गुप्ता (दूजन बाई) द्वारा रहस ग्राम पाड़,सकरी के धर्मेन्द्र भास्कर एवम् कलाकारों द्वारा,देवार गीत मथुरा प्रसाद ग्राम कोपरा, बहतराई द्वारा और भरथरी गायन श्रीमती शकुन्तला भारद्वाज द्वारा, सुर साधना कोटा द्वारा गीत संगीत के साथ होली रंगझाझर कार्यक्रम बिलासा कला मंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। लोककला प्रेमी सपरिवार सादर आमन्त्रित हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!