October 6, 2024

32 वां बिलासा महोत्सव 19 फरवरी से

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. बिलासा कला मंच परिवार द्वारा आयोजित 32 वा बिलासा महोत्सव 19 और 20 फरवरी को मनाया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन लोक संस्कृति संदर्भ छत्तीसगढ़ और नदिया पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संध्या 5 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए डी एन बाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी, अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक वरिष्ठ साहित्यकार, विशिष्ठ अतिथि त्रिलोकचंद महावर वरिष्ठ साहित्यकार और मुख्य वक्ता ओम प्रकाश भारती महात्मा गांधी अंतर राष्ट्रीय विश्व विद्यालय वर्धा शामिल होंगे।
महोत्सव के दूसरे दिन लोक नित्य का आयोजन किया जाएगा। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के पंडित देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन में 20 फरवरी को शाम पांच बजे रंग  झाझर लोक महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मंडल और कार्यक्रम अध्यक्ष रामशरण यादव महापौर रहेंगे। इस अवसर पर वाद्य संगीत की प्रस्तुति संजू सेन गुण्डरदेही, पंडवानी दिनेश गुप्ता, रंग झाझर हिलेंद्र ठाकुर, नाचा गमम्त मन्नालाल गंधर्व और छत्तीसगढ़ी नित्य की प्रस्तुति हाई स्कूल सिलपहरी के बच्चों द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यातायात पुलिस की 53 वाहनों पर कार्यवाही
Next post सड़क और नाली की समस्या से जूझ रहे मोपका के लोगों ने मेयर को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!