July 12, 2022
मुख्यमंत्री के करकमलों से हुआ 33 केव्ही उपकेन्द्र अंधियारखोह का लोकार्पण
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नित नये कार्य किये जा रहे है। इसी तारतम्य में पेण्ड्रारोड़ संभाग के ग्राम अंधियारखोह में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है, जिससे आसपास के लगभग 10 गांवों के उपभोक्ता बेहतर विद्युत सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि दिनांक 05 जुलाई 2022 को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस उपकेन्द्र का लोकार्पण किया गया। पेण्ड्रारोड संभाग के कार्यपालन अभियंता यू.के. सोनवानी ने बताया कि 2 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. 3.15 एम.व्ही.ए. उपकेन्द्र के ऊर्जीकृत होने से 11 केव्ही फीडर अंधियारखोह एवं डाहीबहरा फीड़र से ग्राम अंधियारखोह, गुम्माटोला, गंगपुर, डाहीबहरा, हर्री, दर्री, भस्कुरा, खैरझिटी, साल्हेघोरी एवं पंडरीपानी के लगभग 5 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होेंगे। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि विद्युत कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से समर्पित होकर कार्य कर रही हैं। ताकिे उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सके। श्री पटेल ने इस कार्य को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लाईन मेन सहित उनकी पूरी टीम को बधाई प्रेषित की है।