34 नग बियर शराब की अवैध परिवहन करते युवक गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रतनलाल डांगी द्वारा रेंज के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में अवैध शराब कारोबार में अंकुश लगाने के लिए कहा गया जिस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू द्वारा जिले के थाना/ चौकी प्रभारी को जिले में अवैध शराब के कारोबार पर कारवाई करने के लिए निर्देश दिया गया जिसके मद्देनजर थाना बसंतपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक आदमी अवैध बियर शराब उत्तर प्रदेश से बसंतपुर की ओर बेचने आ रहा है मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर धुर्वेश जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर राजकुमार लहरे के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह आरक्षक आनंद प्रकाश बखला, कृष्णा मरकाम,अनिल पांडे के द्वारा मुखबिर सूचना पर घटवरीया बाबा शिव मंदिर बसंतपुर बनारस रोड में आरोपी विनोद कुमार निवासी ग्राम पोखरा के पास से 34 नग बियर शराब कीमती 4420 रुपये एवं अपाची मोटरसाइकिल को जप्त कर आबकारी अधिनियम 34(2) कायम कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।