4 श्रमिक गाड़ियों से छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों का आगमन


बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण विभिन्न  स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को विभिन्न  स्थानों पर ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसी संदर्भ में विभिन्न राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी हेतु श्रमिक स्पेशल ट्रेन क्र 07227 रायनपाडु से चांपा, ट्रेन क्र 01913 पुणे से चांपा , ट्रेन क्र 04448 अमृतसर से चांपा तथा ट्रेन क्र 01630 करमाली से रायगढ़ के मध्य चलाई गई | ये सभी गाडियाँ छत्तीसगढ़ के 4216 प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज बिलासपुर पहुंची | इन गाड़ियों मे आए श्रमिकों को बिलासपुर, चांपा, रायपुर तथा रायगढ़ स्टेशनों में उतारे गये | इस दौरान स्टेशन में श्रमिको के देखरेख व अन्य व्यवस्थाओं हेतु रेलवे तथा राज्य प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे | इन्हे बेरिकेटिंग व मार्किंग के माध्यम से लाइन लगाकर सुरक्षित व सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन के साथ उतारे गए तथा थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत इस गाड़ी में आए सभी श्रमिकों को रेलवे तथा राज्य प्रशासन के समन्वय के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन कराते हुये स्टेशन परिसर के बाहर खड़ी बसों के माध्यम से राज्य प्रशासन द्वारा विभिन्न क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!