November 23, 2024

SpaceX के रॉकेट से स्पेस स्टेशन रवाना हुए 4 अंतरिक्ष यात्री, बन गया ये खास रिकॉर्ड

केप केनवरल (अमेरिका). अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और स्पेसएक्स (SpaceX) ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना किया है. खराब मौसम सहित कई कारणों के चलते काफी विलंब के बाद आखिरकार बुधवार को स्पेसएक्स का रॉकेट इन अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) को लेकर रवाना हुआ.

अंतरिक्ष जाने वाले 600वें व्यक्ति हैं जर्मनी के मैथियस

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने बताया कि बुधवार को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए चार लोगों में जर्मनी के मैथियस मौरर भी शामिल हैं, जिन्हें अंतरिक्ष जाने वाला 600वां व्यक्ति करार दिया गया है. उन्हें और नासा के अन्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों को 24 घंटे के अंदर अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच जाना चाहिए.

भारतीय के हाथ में है मिशन की कमांड

मैथियस मौरर के अलावा तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री लगभग 22 घंटे की उड़ान के बाद गुरुवार शाम को अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचेंगे. इसे क्रू 3 नाम दिया गया है. इस उड़ान में 44 साल के भारतीय अमेरिकी राजा चारी भी हैं, जो अमेरिकी वायु सेना के लड़ाकू जेट के प्रशिक्षित पायलट हैं. वह मिशन कमांडर बनाए गए हैं.

खराब मौसम के कारण उड़ान में हुई देरी

खराब मौसम के कारण रॉकेट को उड़ान भरने में काफी देरी हुई थी. बुधवार रात बूंदाबांदी के बीच चार अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने परिवार वालों को अलविदा कहा. मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम के साफ होने का पूर्वानुमान लगाया था और उसमें सुधार आया भी.

2 दिन पहले ही लौटा था स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान (SpaceX Spacecraft) से चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लेकर लौटा था. नासा के अंतरिक्ष यात्री शेन किमबरॉ और मेगन मैकआर्थर, जापान के अकिहितो होशिदे और फ्रांस के थॉमस पेस्कवेट दो दिन पहले ही स्पेसएक्स के कैप्सूल से पृथ्वी पर लौटे थे. 200 दिन अंतरिक्ष केन्द्र में बिताने के बाद ये वापस लौटे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 30,000 से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स की नौकरी का आज आखिरी दिन, इस वजह से छिनेगा रोजगार
Next post बेवफा पति को महिला ने सिखाया ऐसा सबक, आप भी तारीफ करे बिना नहीं रह पाएंगे
error: Content is protected !!