शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा पुलिस लाइन वाले बाबा का 4 दिवसीय सालाना उर्स मुबारक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उर्स में हो सकते हैं शामिल
 कौमी एकता उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर दी जानकारी
बिलासपुर.  पुलिस लाइन स्थित हजरत मदार शाह बाबा,हजरत सैयद अनवर अली शाह बाबा एवं मोहम्मद जाकिर शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे का 72 वां सालाना उर्स मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। 11, 12, 13 और 14 मई को यह आयोजन किया जाएगा।  कौमी एकता उर्स कमेटी पुलिस लाइन के उपाध्यक्ष मुर्तुजा वनक,नरेश शाह,नायब सेक्रेट्री शेख निज़ामुद्दीन,अब्दुल अलीम खान,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी तावड़कर,राजू मेमन,शानुल खान,हनीफ भाई और दरगाह खादिम छोटू भाई ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा में बताया कि 11 मई को जुनी लाइन से संदल चादर निकलने के बाद शहर का भ्रमण करते हुए चादर दरगाह शरीफ पहुंचेगी,जहां उसे दरगाह में पेश किया जाएगा। 12 मई की शाम पुलिस ग्राउंड में देश के मशहूर कव्वाल आमिल आरिफ मेरठ और दिल्ली से फहीम गुलाम वारसी की कव्वाली होगी।इसी तरह 13 मई की रात को देश के मशहूर कव्वाल मुराद आतिश बेंगलुरु और रईस अनीस साबरी बदायूं का शानदार कव्वाली होगा। इसी के साथ 14 मई की सुबह कुल की फातिहा के साथ इस चार दिवसीय उर्स का समापन हो जाएगा।उर्स आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हर साल से ज्यादा उत्साह के साथ इस बार मदार शाह बाबा का सालाना उर्स मनाया जाएगा। उन्होंने यह संभावना जताई कि इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शहर प्रवास होने के कारण इस दरगाह में आकर चादर पोशी कर सकते हैं। कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर एवं सचिव मूल सिंह ठाकुर है।उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर से मदार शाह बाबा के उर्स में शामिल होने जायरीन अपनी व्यवस्था और संसाधन से पहुंचते हैं। पुलिस ग्राउंड में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे शुद्ध पेयजल और लंगर की व्यवस्था की जाती है।उन्होंने बताया कि उर्स के शुरुआत में जो संदल चादर निकाली जाती है उसमें हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई के सभी वर्ग के लोग शामिल होकर अपनी मुराद पूरी कराने बाबा की बारगाह में अर्जी लगाते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!