March 4, 2021
मंदिर के पास जुआ खेल रहे 4 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने चिंगराजपारा गुरु घासीदास दास मंदिर के पास जुआ खेल रहे 4 जुआरियो को पकड़ा है। आरोप के पास से नगद रकम व तास जब्त किया गया। सरकंडा पुलिस को बुधवार की रात चिंगराजपारा गुरु घासीदास मंदिर के पास कुछ लोगो के जुआ खेलने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम बना कर छापामार करवाई की गई। पुलिस को देख कुछ जुआरी भाग गए। वही पुलिस ने मौके से दौलत सूर्यवंशी पिता राजकुमार सूर्यवंशी उम्र 26 वर्ष, विशाल सागर पिता प्रवीण सागर उम्र 22 वर्ष, मनोज कुमार साहू पिता शेरू साहू उम्र 30 वर्ष, रवि सतनामी पिता रेखू सतनामी उम्र 35 वर्ष को कुल जुमला नगदी रकम 760 रू एवं 52 पत्ती तास, एक बोरी फटटी को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत में छोड़ा गया।