रेल लाइन पर यात्री से 4 लोगों ने की लूटपाट, 1 गिरफ्तार 3 लूटेरे फरार
टीआई गौरेला द्वारा समय करीबन 4 बजे मोबाइल पर सूचना दिया गया कि पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन एवं गोरखपुर समपार फाटक के मध्य लूट की घटना घटित हो गई है। आप भी सहयोग करें इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एस के शुक्ला साथ में अधिकारी एवं जवान तथा पुलिस थाना गौरेला के उप निरीक्षक सुजान जगत एवं अन्य अधिकारी तथा जवान संयुक्त रूप से मिलकर तत्काल इलाके में जाकर खोजबीन धरपकड़ की कार्यवाही में लग गए ।जिसके दौरान शिकायतकर्ता की निशानदेही पर एक व्यक्ति “सोनू चौहान वल्द स्वर्गीय उमेश चौहान उम्र करीब 20 वर्ष निवासी शिवनगर ‘ गौरेला को बस्ती से पकड़कर पूछताछ करने पर उसने शिकायतकर्ता एवं एक अन्य से वह स्वयं तथा उसके तीन अन्य साथी शरद यादव, राजेश यादव उर्फ ,गोलू एवं चीकू चारों मिलकर रेल लाइन के किनारे से शिकायतकर्ता को पकड़कर कुछ दूर ले जाकर चुक्तीपानी मोहल्ला के आगे छिंताई लूटपाट की घटना को अंजाम दिए इस पर पकड़े गए ।व्यक्ति सोनू चौहान को पुलिस थाना गौरेला ले जाया गया। तथा सोनू चौहान एवं तीन अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 158/ 2021 दिनांक 07.05.21धारा 394 आईपीसी पंजीकृत कर मामले की विवेचना की जा रही है ।तथा अन्य तीनों आरोपियों की खोजबीन जारी है। शिकायतकर्ता कोमल कोल वल्द स्वर्गीय नरपत उम्र 30 साल निवासी सुखहरी मरनी टोला थाना वेंकट नगर चौकी जि.अनूपपुर एवं उसका एक भतीजा विरेंद्र अनारिया ने बताया कि वह बिलासपुर में रोजी मजदूरी का काम करता है। आज दिनांक 07.05.21 को गाड़ी संख्या 08234 से बिलासपुर से पेंड्रा तक आया था उसके बाद कोइ संसाधन नहीं होने के कारण रेल लाइन के किनारे किनारे वेंकट नगर की ओर जा रहा था कि गोरखपुर समपार फाटक के पहले उसे लाइन के किनारे बस्ती के चार लोग उसे पकड़कर चुकतीपानी की ओर ले गये एवं उसके साथ छीना झपटी एवं लूट की घटना को अंजाम दी गई, उनकी शिकायत पर पुलिस थाना गौरेला द्वारा आरपीएफ के सहयोग से उक्त कार्रवाई की गई ।