4 चोरियों का खुलासा 2 आरोपी व 1 खरीददार गिरफ्तार

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कोटा एरिया में हो रही चोरियों को रोकने व  आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी, कल दिनांक 13.02.2022 को ग्राम लारी पारा से एक महिला ने सूचना दिया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है, घर से एक टीवी व कुछ नकदी रकम को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया  है, सूचना पर तत्काल घेराबंदी किया गया lएवं मुखबीर को अलर्ट किया गया, मुखबीर के बताए अनुसार दो लड़को पर निगाह रखते हुए घेराबंदी की गई। उक्त दोनों लड़कों 1. राजकुमार आर्मो हिसाब चंद्रशेखर आर्मो उम्र 19 साल  ग्राम सुदनपारा कोटा, 2. सूरज नेताम पिता शेखर नेताम उम्र 19 वर्ष ग्राम सुदनपारा कोटा से महिला के घर से हुए चोरी का सामान बरामद किया गया। एवं उनसे पूछताछ करने पर कोटा शहर में अलग-अलग 03 घरों से  अपने साथी अजय नेताम(मास्टरमाइंड) के साथ मिलकर चोरी करना एवं चोरी के कुछ सामान को अपने घर मे रखना व 01 टी वी को अपने मोहल्ले के ही सुनील मरावी के पास बेचना बताये जाने पर उक्त दोनों आरोपी राजकुमार आर्मो व सूरज नेताम से 03 नग टीवी, वुफर, कांसा, सिल्वर, स्टील के बहुत सारे बर्तन, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर अलग अलग मामलो में जप्त किया गया है। मामले का एक अन्य आरोपी अजय नेताम अभी भी फरार है जिससे चोरी के अन्य सामानों को बरामद किया जाना है। आरोपी1. राजकुमार आर्मो हिसाब चंद्रशेखर आर्मो उम्र 19 साल  ग्राम सुदनपारा कोटा, 2. सूरज नेताम पिता शेखर नेताम उम्र 19 वर्ष ग्राम सुदनपारा कोटा ख़रीददार सुनील मरावी पिता कल्याण मरावी उम्र 22 साल ग्राम सुदनपारा कोटाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!