शिवरीनारायण ईएचटी सबस्टेशन में 40 एम.व्ही.ए. का ट्रांसफॉर्मर ऊर्जीकृत


रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा प्रदेश की पारेषण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने हेतु युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण किये जा रहे हैं। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कंपनी द्वारा 132/33 के.व्ही उपकेन्द्र शिवरीनारायण में 40 एम.व्ही.ए. क्षमता के विशालकाय ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। होलिकोत्सव की पूर्व संध्या पारेषण कंपनी के प्रगतिपटल पर दर्ज इस बड़ी कामयाबी के लिए एम.डी. श्री अशोक कुमार ने पारेषण कंपनी की टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि ईसीई निर्मित 40 एम.व्ही.ए. का ट्रांसफार्मर शिवरीनारायण ईएचटी सबस्टेशन की सेकेण्ड यूनिट है। इसकी स्थापना एवं ऊर्जीकृत संबंधी कार्य की पूर्णता कोरोना संक्रमणकाल में एक चुनौती भरा कार्य था। इसके ऊजीकृत हो जाने से छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण (पामगढ़) सहित आसपास के गांव में निवासरत रहवासियों सहित कृषकजनों को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। आगे एम.डी. श्री कुमार ने जानकारी दी कि राज्य शासन की नीति ‘‘क्वालिटी पाॅवर सप्लाई फाॅर आल‘‘ को लक्ष्य बनाये हुए ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा प्रदेश के समस्याग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां प्राथमिकता से ईएचटी लाईन एवं सबस्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही पुराने उपकेन्द्रों में नये पाॅवर टांसफार्मर की स्थापना के कार्य भी हाथ में लिये गये हैं। ऐसी ही योजना के अन्तर्गत 132/33 केव्ही उपकेन्द्र शिवरीनारायण (पामगढ़) में 4.5 करोड़ की लागत से उक्त नवऊजीकृत 40 एम.व्ही.ए. के ट्रांसफार्मर को स्थापित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!