November 25, 2024

संभागीय कोविड अस्पताल में 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड शीघ्र शुरू होंगे, आयुर्वेदिक अस्पताल में भी तैयारी


बिलासपुर. कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश पर अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिये तेजी से प्रयास किया जा रहा है। संभागीय कोविड अस्पताल बिलासपुर में 40 अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किये जा रहे हैं, जो शीघ्र ही मरीजों के लिये उपलब्ध हो जायेंगे। इस समय यहां 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं।


इन्हें मिलाकर संख्या 140 हो जायेगी। आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिस एस., अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना ने अंतिम चरण की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन व एसडीएम देवेन्द्र पटेल भी उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने आज जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। यहां पर भी नया कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस  इस अस्पताल में 60 ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर तैयार किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऐसे संकट के समय में रैली करना घृणित राजनीति है
Next post जिले में अब तक 3 लाख 45 हजार से अधिक नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन लगवायी
error: Content is protected !!