कितनी भी खपत हो 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ किया जाए
रायपुर. साय मंत्रिमंडल ने फैसला लिया कि एक साल तक 200 यूनिट तक बिजली के दाम आधा किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि इसके लिए शर्त यह है कि कुल खपत 400 यूनिट तक ही होनी चाहिए, 401 यूनिट खपत होने पर पूरा बिल लगेगा। पहले कांग्रेस के सरकार के समय से 400 यूनिट तक दाम आधा था, कितनी भी खपत हो। 400 से अधिक खपत होती थी, तब भी 400 यूनिट का आधा बिल ही लगता था। मंत्रिमंडल का फैसला जनता को गुमराह करने वाला है। भाजपा सरकार की नियत में खोट उजागर हो गई। सरकार की मंशा बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ देना नहीं बल्कि नियम शर्ते लगाकर गरीब, मध्यमवर्गीय, किसानों को लूटना है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार का यह फैसला जन विरोधी है। हमारी मांग है कि पुरानी 400 यूनिट तक की आधी बिजली बिल योजना बहाल किया जाय। इसके साथ ही सरकार ने जो बिजली के दाम बढ़ाए है उसको कम करे। स्मार्ट मीटर की रीडिंग की रिचेकिंग मुफ्त किया जाए।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादक राज्य है बिजली मामले में सरप्लस राज्य है। यहां कि बिजली दूसरे राज्यों को कम दर में दी जाती है। प्रदेश की जनता को महंगी बिजली मिलती है। मुफ्त बिजली का दावा खोखला है। असल मकसद भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को फायदा पहुंचाना है। जनता, सरकारी कर्मचारियों एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों को सोलर पैनल लगाने दबाव बनाया है। राज्य में ये सोलर पैनल सब्सिडी घोटाला किया जा रहा है।


