September 19, 2021
40वां वर्ष : नव युवक गणेश उत्सव समिति ने किया हवन पूजन, विसर्जन की तैयारी
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. जुना बिलासपुर साव धर्मशाला में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा नवयुवक गणेश पूजा का आयोजन लगातार किया जा रहा है। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना और हवन कार्यक्रम में भारी सँख्या में महिलाएं और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दिनांक 19 सितंबर को भगवान श्री गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर विसर्जन किया जायेगा। इस उत्सव में मोहल्ले भर लोग शामिल होंगे। विसर्जन के दौरान शासन प्रसाशन के नियमो पर अमल भी किया जाएगा। इस दौरान अमन सिंह ठाकुर, सचिन अग्रवाल,नितिन परिहार, बल्ला नामदेव, दिव्यांसु यादव, सोम परिहार, मनीष यादव, जीवेश परिहर, केशव परिहार, दीपेंद्र वैष्णव, विवेक देवांगन, छोटा नामदेव, अनुभव अग्रवाल सहित समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।