41 दिनों से ख्वाब इंडिया कर रही जरूरतमंदों की मदद, पशुओं को उपलब्ध करा रही चारा
बिलासपुर. ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन लॉकडाउन के अगले दिन से ही राहत मिशन चला रहे हैं । रोज़ 400 से 500 लोगो को पका हुआ भोजन एव कई परिवारो को राशन का किट दे चुके हैं । रैन बसेरों एव अन्य भवनों में जहां लोग फसे हुए हैं वहां मच्छर अगरबत्ती , साबुन , सेनेटरी पैड , तेल एव अन्य चीज़ों का वितरण करते आ रहे हैं । विलासपुर में कोई भूखा न सोये इस उद्देश्य से संस्था दिन रात एक कर के मेहनत की है ।
पुलिस कर्मियों को ठंडा पानी , छास , जूस का वितरण लगतार होता आया है । पशओं को खाना एव बिस्किट हर रोज़ खिलाया जा रहा है संस्था द्वारा । अब राहत मिशन प्लान बी की तैयारी में लगे हैं जहां जो मजदूर घर लौटने को हैं अब केवल उनकी सहायता की जाएगी । नंबर भी जारी किया जाएगा जिसमे जहां कहीं बिलासपुर में कोई मजदुर जो चल के या साईकल से घर लौट रहे हैं उनकी सहायता के लिए सबसे पहले पहुंचेंगे । अब तक 20000 लोगो को भोजन प्रदान कर चुके हैं ये युवाओं की संस्था ख्वाब इंडिया ।
इस कार्य को सफल बनाने में निधि जैन , श्रद्धा जैन , मंजू , अमर सिंह , अरमान रजक , समर्पित जैन , सुभांशु गुप्ता , कमल जैन , साक्षी यादव , रूपेश कुशवाहा , अमल जैन , ब्रैंडन डिसूजा एव अन्य कार्यकर्ताओ का सहयोग प्राप्त हुआ ।