5 रुपए के पाउच अब 50 में मिल रहे,लॉकडाउन पर पान मसाला की कालाबाजारी शुरू
बिलासपुर.लॉकडाउन के बाद से शहर में पान मसाला की कालाबाजारी शुरू हो गई है।थोक व्यापारी गुटखा, सिगरेट को अधिक दामों में दुकानदारों को बेच रहे हैं।वही दुकानदार इसे दुगुना दामों पर ग्राहकों को बेच रहे है।वही गुटके व सिगरेट के आदि कोई भी कीमत पर लेने को तैयार है।जो गाड़ी लेकर गली गली मोहल्लों में गुटका सिगरेट की तलाश कर रहे हैं।शहर के किराना दुकानों में अत्यधिक दामों पर पान मसाला बिक रहे है।दुकानदारों का कहना है कि थोक व्यापारी ही तीन गुना रेट पर दे रहे है तो हम क्या करे।वही बड़े बड़े व्यापारी लॉक डाउन के बाद से गुटखा व सिगरेट के स्टॉक को स्टोर कर लिए है।और अब इसे अधिक दामों पर बेच रहे हैं।शुरुआत के लॉक डाउन में राजश्री, विमल,पान पराग,रजनीगंधा, मेघना तम्बाकू 5 रुपये के 8 रुपए में मिल रहे थे।फिर इसके रेट 10 रुपए हो गये।14 अप्रैल के बाद तो सभी गुटका के रेट आसमान छू रहे है।अब 5 रुपए में मिलने वाला गुटका 40 से 50 रुपए में मिल रहा है।वही जो सिगरेट 5 से 10 रुपए की मिलती थी।वह अब 50 से 100 रुपए की मिल रही है।पान ठेले वाले लोग जो दुकान नही खोल पा रहे है वह अब बाइक की डिक्की व झोला में बीड़ी,सिगरेट, गुटका लेकर निकल रहे है।और राह चलते लोगों को बेच रहे है।वही घर पहुँच सेवा भी हो रही है।जिसका अलग से चार्ज लिया जा रहा है।