5 हेल्दी फूड्स हो सकते हैं तबीयत बिगड़ने की वजह, जानें कब नहीं करना चाहिए इनका सेवन
सेहतमंद और स्वादिष्ट चीजें (Tasty And Healthy Food), जो लॉकडाउन के दौरान बिगाड़ सकती हैं आपकी सेहत (Harmful For Health In Lock-down)…
गलत समय पर या गलत तरीके से ली गई औषधि भी शरीर के लिए जहर की तरह काम करती है! और यही बात सेहतमंद भोजन (Healthy Food) पर भी लागू होती है। यदि जानकारी के अभाव में हम हेल्दी फूड का सेवन भी गलत समय पर करें तो यह हमारे शरीर को बहुत अधिक बीमार बना सकता है। यहां जानें ऐसे ही 5 फूड्स के बारे में…
बदली हुई लाइफस्टाइल के बीच
फ्रूट जूस

-क्योंकि जूस बनाते समय फल के सारे गूदे को छानकर अलग कर दिया जाता है। इसमें फाइबर के रेशे भी निकल जाते हैं और जूस में सबसे अधिक शुगर की मात्रा बचती है। इससे पाचन क्रिया मंद होने की समस्या हो सकती है।
इस तरह के डेयरी प्रॉडक्ट्स
घर पर बनी मिठाइयां

-लॉकडाउन और कोरोना के चलते ज्यादातर लोग घर के बाहर से कोई मिठाई नहीं मंगा रहे हैं और घर में ही इस तरह की चीजें बनाकर उनका सेवन कर रहे हैं। यह एक अच्छी बात है। लेकिन शारीरिक गतिविधियां कम होने के कारण इस समय मीठे खाद्यपदार्थों का अधिक सेवन सेहत खराब करने का काम करेगा।
डीप फ्राइड फूड
-फिर लॉकडाउन के चलते जब पूरा परिवार घर पर साथ हो तो इस तरह के भोजन का आनंद ही कुछ और होता है…लेकिन सेहत का ध्यान रखते हुए इस तरह का भोजन अधिक खाने से बचना चाहिए।
पुलाव और जीरा राइस

-चावल एक ऐसा भोजन है जो मीठा ना होते हुए भी शरीर में पहुंचने के बाद शुगर और ग्लूकोज की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए नियमित रूप से सफेद चावल का सेवन उस स्थिति में नहीं करना चाहिए, जबकि आप शारीरिक रूप से बहुत सुस्त जीवनशैली जी रहे हों।