गतौरा में कोयला चोरी करते 5 गिरफ्तार

बिलासपुर. मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे कोयला चोरी के रोकथाम तथा धरपकड़ अभियान के दौरान आज दिनांक 27/05/2021को पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय कुमार एवं बल सदस्यों द्वारा  गतोरा-जयराम नगर सेक्शन में रात्रि गस्त एवं गुप्त निगरानी के दौरान मुखबिर  सूचना के आधार पर किलोमीटर नंबर 710/21-23 पर गतोरा गॉव की तरफ जाने वाली पुलिया के पास एक पिकअप नम्बर CG 10 AY 3461 जिसमें लगभग 02 कुन्तल कच्चा कोयला एवं 10 नग जुगल फीस प्लेट एवं 40 नग पैनड्राल क्लिप लोड था 05 व्यक्तियों के साथ वाहन एवं रेल संपत्ति को जप्त कर पांचो व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट विलासपुर अपराध क्रमांक 15/21 दिनांक 27/05/21 U/S 3(A)RPUP ACT का मामला कायम किया गया।
जप्त सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 9250 रुपये है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!