February 20, 2023
स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला 5 किलो गांजा
बिलासपुर. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर के निर्देशन में नशे के सौदागरों के विरुद्ध धरपकड़ हेतु कार्यवाही चलाए जा रहे ऑपरेशन-नारकोस अभियान के क्रम में निरीक्षक भास्कर सोनी तथा प्रभारी टास्क टीम उप .नि. कुलदीप सिंह प्रभारी टास्क टीम -01के नेतृत्व में दिनांक- 19/02/23 साथ स्टाफ,आरपीएफ बिलासपुर तथा प्र.आ. रमेश कुमार प्र.आ.सत्यम सरकार,आ.बैद्यनाथ द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में गश्त एवं निगरानी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 03 के नागपुर छोर पर लावारिस हालत में 01काले एवं कत्थे रंग का पिट्ठू बैग मिला आस पास काफ़ी खोजबीन करने पर भी कोई मालिक नहीं मिला संदेह के आधार पर चेक करने पर उक्त बैग मे 06 पैकेट में कुल 05 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। जिसकी मूल्य लगभग 51,000 ₹ के साथ समय लगभग 18:25 बजे मौक़े पर जब्ती की कार्यवाही कर एनडीपीएस एक्ट में दर्शाए गए प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई पूर्ण कर जीआरपी थाना बिलासपुर को मय अग्रिम कार्यवाही सुपुर्द किया गया। जिसके विरुद्ध जीआरपी बिलासपुर मे अपराध संख्य-24/23 U/S 20(b) एनडीपीएस एक्ट दिनांक -19/02/23 पंजीकृत किया गया।