November 2, 2025
टाइल्स दुकान में 5 लाख 80 हजार की चोरी
बिलासपुर। मंगला चौक में बस्ती की ओर जाने वाले सड़क में स्थित स्क्वैयर फीट टाइल्स दुकान के संचालक सत्यजीत राहलकर ने बताया, 29 अक्टूबर की रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। 30 अक्टूबर को दुकान खोलकर अंदर गए तो फालसिलिंग व आलमारी टूटी हुई थी,। उसमें रखा इलेक्ट्रानिक तिजोरी चोरी हो गई थी। श्री राहलकर ने बताया, तिजोरी 5 लाख 80 हजार रुपए रखा हुआ था। चोर दुकान के छत में लगाकर प्लास्टिक की सीट व फालसिलिंग को तोड़कर अंदर घुसे थे। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस दुकान का मुआयना कर चोरों की पतासाजी में जुट गई है।


