नेशनल चैंपियनशिप के लिए सीएमडी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के 5 विद्यार्थी चयनित
सीएम दुबे कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बिलासपुर. अंचल के प्रतिष्ठित c.m. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के उत्कृष्ट रसायन शास्त्र विभाग द्वारा शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे के मार्गदर्शन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईआईटी खड़गपुर के साथ मिलकर 2 और 3 अगस्त को किया गया
इस कार्यशाला का आयोजन रीसेंट ट्रेंड इन केमिस्ट्री थीम पर किया गया साथ ही कार्यशाला में आईआईटी खड़गपुर के विशेषज्ञ वैज्ञानिक द्वारा एमएससी रसायन शास्त्र के 5 विद्यार्थियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया इस कार्यशाला के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जयति चटर्जी मित्रा प्रो वाइस चांसलर सीवी रमन विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह रहे आइक्यूएसी प्रभारी डॉ दीपक चक्रवर्ती विशिष्ट अतिथि रहे इस समारोह में आईआईटी खड़कपुर के विशेषज्ञ डॉ संबित सरकार विषय विशेषज्ञ के रूप में आधुनिक जीवन शैली में रसायन शास्त्र का योगदान एवं रसायन शास्त्र में कंप्यूटर का अनुप्रयोग विषय पर अपना अनुभव उपस्थित प्रतिभागी छात्रों के समक्ष रखें
इस कार्यशाला के संयोजक डॉ श्रीमती हर्षा शर्मा विभाग अध्यक्ष रसायन शास्त्र ने बताया की ग्लोबल वार्मिंग एवं आधुनिक जीवन शैली के कारण उत्पन्न विकट परिस्थितियों में रसायन शास्त्र की अहम भूमिका है इस कार्यशाला का आयोजन छात्र हित में किया गया इस कार्यशाला में आईक्यू ए सी प्रभारी डॉक्टर दीपक चक्रवर्ती डॉक्टर पी एल चंद्राकर विनीत नायर डॉक्टर के के शुक्ला विभा सिंह ठाकुर डा एस पावनी डॉक्टर स्मृति पांडे सहित विभाग के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे इस कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंडित संजय दुबे अध्यक्ष शासी निकाय ने अपने आशीर्वचन में कहा कि रसायन शास्त्र के क्षेत्र में कार्य करने वाले छात्रों का भविष्य सुनहरा है हमारे महाविद्यालय में आधुनिक प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध है यह कार्यशाला छात्रों को ज्ञान देने के लिए आयोजित किया गया है छात्र इसका लाभ उठाकर आगे बढ़े उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान किया।