50 दिवस पूर्ण होने पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन को चलते हुए 50वें दिन जिला युवा लोधी समाज के पदाधिकारी धरने पर बैठे। धरना आंदोलन के आज 50 दिवस पूर्ण होने पर एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर बिलासपुर से हवाई सुविधा की मांग शीघ्र पूरी करने की मांग की गयी। आज की सभा को संबोधित करते हुये जिला युवा लोधी समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता यमुना प्रसाद वर्मा ने कहा कि राज्य बनने के 19 साल के बाद भी बिलासपुर से रायपुर हवाई अड्डे जाने में तीन घण्टे लगते है जबकि रायपुर से दिल्ली की उडान में केवल 1.30 घण्टा लगता है। यह स्थिति दुर्भाग्यशाली है और इसे तुरन्त बदलना जरूरी है, आखिर क्या कारण है कि बिलासपुर क्षेत्र को जानबूझकर उपेक्षित रखा हुआ है। जिला लोधी समाज से राहुल वर्मा, सत्या राजपूत बसंत वर्मा, कृष्णा लोधी, आश्विन राजपूत, राकेश वर्मा, अमित वर्मा, प्रवीण वर्मा, राजकुमार लोधी, बुद्धेश्वर राजपूत, मोहन राजपूत, राजा राजपूत आदि भी धरना आंदोलन में आज शामिल रहे।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
समिति ने आंदोलन के 50 दिन पूरे होने के अवसर पर धरना स्थल राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कराया। प्रार्थना के पूर्व सभा का संबोधित करते हुये मौलाना उमर ने कहा कि इस आंदोलन के मेहनत और समर्पण से उपर वाला भी आपके साथ आ गया है और यह आंदोलन ईशाअल्लाह जल्दी ही पूरा होगा। पंडित दीपक उपाध्याय ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजन करने पर समिति को धन्यवाद देते हुए आंदोलन के शीघ्र कामयाबी की कामना की। फाॅदर अनुराग नथानियल ने कहा कि वे स्वयं चर्च की समिति के साथ पूर्व में भी आंदोलन में भाग ले चुके है और इस आंदोलन के ही कारण राज्य सरकार ने रू 27 करोड मंजूर भी किये है। ज्ञानी जी राजवीर सिंह जी ने भी एक नेक काम के लिए इस शांति पूर्ण आंदोलन के तरीके को सही बताते हुए कहा कि सिख धर्म ने भी नेक कामों के लिए संघर्ष की राह चुनने का तरीका बताया गया है। आज की इस प्रार्थना सभा प्रारंभ होने पर सर्वप्रथम पंडित दीपक उपाध्याय ने विभिन्न श्लोक और मंत्रों का जाप कर आंदोलन की सफलता की कामना की। इसके पश्चात् मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना उमर ने कुरान की आयतों का पढकर बिलासपुर में हवाई सुविधा शी प्रारंभ होने के लिए प्रार्थना की । डिसाइपल चर्च के फाॅदर अनुराग नथानियल ने बायबिल की सूक्तियों का पाठ कर ईश्वर से यह आराधना की कि बिलासपुर में हवाई सुविधा शीघ्र प्रारंभ हो जाये। अंत में सिख समुदाय से ज्ञानी जी राजवीर सिंह जी के द्वारा गुरूग्रन्थ साहेब के अनुरूप अरदास करते हुये बिलासपुर एयरपोर्ट के आंदोलन के सफलता की कामना की गयी। धरना आंदोलन में समिति की ओर राजा सिंह, बद्री यादव, अशोक भण्डारी, भुट्टोराज, रघुराज सिंह, अमित नागदेव, संतोश पिपलवा, श्याम मूरत कौशिक, देवेन्द्र सिंह बाटू, संजय पिल्ले, पप्पू तिवारी अमित नागदेव, श्याममूरत कौशिक, रोहित तिवारी, समीर अहमद (बबला), केशव गोरख, शेख अल्फाज (फाजू), भुनेश्वर शर्मा एवं सुदीप श्रीवास्तव आदि शा मिल हुये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!