January 27, 2026
बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 50 उड़ानें रद्द
श्रीनगर. कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मंगलवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से आने और जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों के अनुसार खराब मौसम की वजह से अब तक कुल 50 उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें आठ आगमन और आठ प्रस्थान की उड़ानें शामिल हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर लगातार बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए एयरलाइंस ने आज के लिए कुछ उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ताजा जानकारी और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क बनाए रखें।
Related Posts
आदिवासी विकासखंड नगरी में शिक्षा गुणवत्ता में कसावट लाने किया गया105 शालाओं का निरीक्षण
बच्चे पढ़ाई पूरा कर अपने सुंदर सुनहरा भविष्य की ओर आगे बढ़ेगे : वंदना राजपूत


