500 परिवारों को अब नहीं होगी पानी की समस्या,वार्ड 3 साई नगर और वार्ड 62 में महापौर ने बोर किया चालू
बिलासपुर. शहर के कई क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में भूजल स्तर में गिरावट आ जाती हैं जिसके चलते निगम के कई वार्डो में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसे देखते हुए नगर निगम महापौर रामशरण यादव द्वारा इन दिनों शहर के विभिन्न वार्डो में बोर खन्न कराया जा रहा है ताकि क्षेत्र वासियो को पानी की समस्या से जूझना न पड़े इस कड़ी में वार्ड नंबर 3 साईं नगर अमेरी में महापौर रामशरण यादव द्वारा बोरवेल का बटन दबाकर पानी चालू किया गया। इसके बाद वार्ड नंबर 62 शास्त्री नगर में पहुँच महापौर रामशरण यादव द्वारा बोरवेल का लोकार्पण किया गया। इन दोनों क्षेत्रों में बोर शुरू होने से यहाँ के लगभग 500 से अधिक परिवारों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी और इन्हें निगम के पानी टैंकर का सहारा लेना नही पेडेगा। इस दौरान शेख नजीरुद्दीन सभापति, भरत कश्यप, राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढे़वाल, सीताराम जायसवाल ये सभी एम.आई.सी.सदस्य, वार्ड पार्षद सुरेश टंडन, सुश्री सीमा धृतेश पार्षद, दिलीप कक्कड़, आनंद डोरस, बंशी भार्गव, राजू सुनहरे धनुष टंडन, भूपेंद्र जांगड़े, हरीश कुर्रे, गुलशन सिंह, बाटू कुर्रे, दुलार जोशी, गोपाल टंडन, अजीत मोहल्ले, गज्जू बंजारे, रोनी टंडन, सुमित अनंत, मनीष कोसले, दीपक कश्यप,जगदीश अग्रवाल, दिनेश शुक्ला, अनिल दुबे, गोरेलाल प्रजापति, कृष्ण कुमार कोरी अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।