रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा 500 कंबल वितरण किया गया

बिलासपुर. रोटरी क्लब बिलासपुर के द्वारा  शिवतराई अचानकमार छपरवा के गांवों में बैगा आदिवासी को कंबल वितरण किया गया  कड़ाके की ठंड झेल रहे गरीबों को राहत देने के लिए रोटरी क्लब बिलासपुर  ने मदद को हाथ बढ़ाया है। शीतलहर को देखते हुए गरीब बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को कबंल स्वेटर टोपा मौजा कॉपी पेंसिल रबर टॉफी बिस्किट खाद्य सामग्री वितरित किया गया।  ऐसे कठिन मौसम में सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके पास न तो पहनने और न ओढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े हैं। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी चमकने लगी।   मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सर्दी से गरीब असहाय लोगों की हर व्यक्ति को मदद करनी चाहिए। इस काम के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए एवं समाज के अन्य लोगो को भी इसका अनुसरण कर गरीब तथा असहाय लोगों की मदद में आगे आना चाहिए इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब बिलासपुर की अध्यक्ष श्रीमती हमीदा सिद्दीकी  सचिव आशीष अग्रवाल   सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा  पूर्व अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव  सतीश शाह  राकेश सक्सेना  नवनीत अग्रवाल  रंजीत बाली  श्रीमती गुंजन अग्रवाल श्रीमती शारदा श्रीवास्तव  श्रीमती सुनीता अग्रवाल  श्रीमती सुधा शर्मा शीला तिवारी डिप्टी रेंजर अजय शर्मा डिप्टी रेंजर अनंत दिवाकर  मौजूद  रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!