July 22, 2021
उसलापुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान में 509 बेटिकट यात्री पकड़ाए

बिलासपुर. वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में कल बिलासपुर एवं उसलापुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे। इस दौरान बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की गई।इस अभियान में कुल 517 मामलों से 3,37,205 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 509 मामलों से 3,33,505 रूपये, धूम्रपान के 01 मामले से 200 रुपए तथा बिना मास्क के 07 मामले से 3,500 रुपए शामिल हैं।