May 21, 2022
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं ओपीजीसी के मध्य ईब थर्मल पावर प्लांट तक 51 कि.मी. मैरी गो राउंड के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
बिलासपुर. मनोहरपुर माइनिंग साईडिंग से ईब थर्मल पावर प्लांट तक 51 कि.मी. मैरी गो राउंड के लिए के लिए आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं ओपीजीसी के मध्य रेलवे बोर्ड के फ्रेट सर्कुलर 2016 के तहत एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए । इस अवसर पर इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक व अन्य अधिकारीगण तथा ओपीजीसी के अधिकारीगण उपस्थित थे । इस एमओयू के अंतर्गत सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्र्क्चर व रेल ट्रेक रेलवे मानक के अनुरूप ओपीजीसी के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी तथा रेलवे लोको, वैगन व ब्रेक वैन आदि की उपलब्धता रेलवे के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ।