रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव के पहले दिन 51% हुआ मतदान
11 वर्ष बाद मान्यता को लेकर हो रहे चुनाव कर्मचारियों में उत्साह
बिलासपुर. रेलवे ट्रेड यूनियन के चुनाव के मद्देनजर देश के 17 जोन सहित बिलासपुर जोन में बिलासपुर रायपुर दुर्ग सहित नागपुर डिवीजन में भी मतदान की प्रक्रिया क्रमवार चल रही है जिसमें बिलासपुर जोन में छह संगठन चुनाव मैदान में अपनी पारी की शुरुआत कर चुके हैं वहीं रेल कर्मचारियों को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपील भी कर रहे हैं
आपको बताते चलें कि विगत 11 वर्ष पूर्व 2012 में संगठन चुनाव के बाद कर्मचारी हित में यह चुनाव हो रहा है जिसमें संगठन प्रमुख द्वारा अपनी अपनी मांगो को लेकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ-साथ ओ पी एस दिलाने का वादा भी कर रहे हैं
बिलासपुर जोन में मतदान की तिथि बुधवार 4 दिसंबर से शनिवार 6 दिसंबर तक रखी गई है जिसमें अलग-अलग विभागों के अनुसार बूथ बने हुए हैं जिसमें तीन चरणों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर यूनियन, रेल मजदूर यूनियन, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन, व साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस, संगठन मजबूती से चुनाव लड़ रही है और रेल कर्मचारी मतदाताओं को उनका हक दिलाने का दावा कर रही है