October 20, 2023
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न ट्रेनों में 53 स्थायी एवं 241 अस्थायी अतिरिक्त कोच लगाए गए
बिलासपुर. भारतीय रेलवे द्वारा रेल यात्रियों को आरक्षित बर्थ/ सीट के साथ आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगातार कार्य किए जाते है । इसके लिए त्यौहारों, छुट्टियों एवं अन्य अवसरों जिसके दौरान ट्रेनों में ज्यादा भीड़भाड़ रहती है, ऐसे समय पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाती है । इसी कड़ी में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन छुट्टियों, जिसमें लोग देश के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर सैर-सपाटे के लिए जाते है तथा शादी ब्याह के सीजन व त्योहारों के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अप्रैल’ 2023 से सितंबर, 2023 तक कुल 241 अतिरिक्त अस्थायी कोच अलग-अलग ट्रेनों में लगाए गये । इसके साथ ही साथ 34 अलग-अलग ट्रेनों में 53 स्थायी कोच भी लगाए गए है । इन सभी कोचों से लगभग 02 लाख 50 हजार से भी अधिक रेल यात्रियों को कनफर्म बर्थ/सीट की सुविधा का लाभ मिला है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे निरंतर यात्रियों के आरामदायक यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है तथा रेल यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे निरन्तर कार्यरत है ।