September 19, 2022
डीपी विधि महाविद्यालय में किया गया 55 यूनिट रक्तदान
बिलासपुर. डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में रक्तदान का कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । छात्राओं में उत्सुकता अधिक देखने को मिली वही 55 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 207 विद्यार्थियों ने ब्लड का चेकअप करवाया एवं जिन छात्र एवं छात्राओं ने ब्लड डोनेशन किया है उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही उपहार भी दिया गया विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि यदि वह चाहे तो 1 साल के अंदर में कभी भी अपने ब्लड को वापस ले सकते हैं बिना किसी शुल्क के इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अन्नू भाई सोनी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर नीरज दुबे वही महिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता टंडन उपस्थित रही। रक्तदान देने वालों में मुख्य रूप से इंदु कुमारी, प्रभात कुमारी, पूजा, वीणा प्रसाद, खुशबू साहू, संध्या रानी मिंज, शिवानी भट्ट, संतोषी प्रजापति, पंकज मरावी, ऋषभ पांडे, सुमित गुप्ता, विजय चावला,अनिल कुमार एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनीष मिश्रा,महेश साहू,राज, अखिलेश साहू, भूपेंद्र साहू, गोल्डन गुप्ता,आदित्य जोशी,दुर्गेश सूर्य, ऋषिकेश पांडे, मनीषा बंजारे, आशुतोष गुप्ता, हिमासू कोरी, अंजुमन, कविता चंद्रा, आरती, अंकिता एवं आदि विद्यार्थियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।