November 22, 2024

लॉन्च हुआ गजब Selfie कैमरे वाला ताबड़तोड़ 5G Smartphone, फीचर्स जान आपका भी करेगा खरीदने का मन


नई दिल्ली. जापानी टेक दिग्गज Sharp ने पिछले महीने जापान में AQUOS Zero6 स्मार्टफोन का अनावरण किया. डिवाइस में 240Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ कई शानदार फीचर्स हैं. अब यह स्मार्टफोन जापानी मार्केट में सेल के लिए आ चुका है. SHARP AQUOS Zero6 की कीमत 69,800 येन (करीब 46 हजार रुपये) है और यह Rakuten Mobiles पर उपलब्ध है. इसके तीन कलर वेरिएंट हैं- ब्लैक, व्हाइट और पर्पल. अभी तक फोन सिर्फ जापान में लॉन्च किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि साल के अंत तक यह ग्लोबल मार्केट में पहुंच जाएगा. आइए जानते हैं SHARP AQUOS Zero6 के फीचर्स…

SHARP AQUOS Zero6 Specifications
SHARP AQUOS Zero6 6.4-इंच की ड्यू-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. यह फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला OLED पैनल और 240Hz रिफ्रेश रेट वाला पैनल है. यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आगे की तरफ 12.6MP का कैमरा है और पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं.

SHARP AQUOS Zero6 Camera

इसमें 48MP का मुख्य सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 8MP का टेलीफोटो लेंस और अंत में एक ToF सेंसर है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें 4,010mAh की बैटरी है और इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट है.

SHARP AQUOS Zero6 के अन्य फीचर्स
यह IPX5/IPX8 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग को सपोर्ट करता है. फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और सिक्योरिटी के लिए फेशियल रिकग्निशन का विकल्प है. इसमें ब्लूटूथ v5.1, वाई-फाई, एनएफसी और 5जी कनेक्टिविटी है. स्लॉट और पोर्ट के लिए, इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 1 टीबी तक स्टोरेज के लिए एक माइक्रोएसडी स्लॉट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Realme के इस 5G Smartphone ने मचाया धमाल, 3 दिन में बिक गए इतने लाख फोन, लोग बोले- ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं…’
Next post दशहरे पर पान खाना क्यों है जरूरी? जानें महत्व और कारण
error: Content is protected !!