6 साल से फरार वारंटी को आरपीएफ ने पकड़ा

बिलासपुर.रेल्वे सुरक्षा बल अंबिकापुर थाना के एक पुराने मामले के स्थायी वारन्टी को मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में आरपीएफ थाना अंबिकापुर के सहायक उपनिरीक्षक रमाकांत प्रधान आरक्षक राकेश मोदी एवं प्रधान आरक्षक आशीष तिग्गा की विशेष टीम ने मुखबिर की गुप्त सूचना पर अनूपपुर से गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है । इस मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ थाना अंबिकापुर के थाना प्रभारी सुशील यादव ने बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में 29 अक्टूबर मंगलवार को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर 6 साल पुराने मामले के एक स्थायी वारंट जिसमे अपराध क्रमांक15 /13 धारा -3(ए) आर.पी.(यू पी) एक्ट की तामीली के अंतर्गत वारंटी आशीष चौधरी पिता परम धारी चौधरी 25 वर्ष निवासी समरपुर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को पकड़ने के लिए एक टीम अनूपपुर एमपी भेजी थी आज दिनांक 31.10.19 को टीम ने सफलतापूर्वक दबिश देकर इस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में एक अहम कामयाबी हासिल की है। दिनांक 01.11.19 माननीय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष उचित कानूनी कार्रवाई हेतु पेश किया जाएगा |