जंगल में तिरपाल लगाकर जुआ खेलते 6 पकड़ाए

बिलासपुर. जिला बिलासपुर के नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा के द्वारा सभी थाना /चौकी प्रभारीयो को थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ, सट्टा, शराब, गांजा जैसे अवैध  गतिविधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में आज मुखबिर से सूचना मिली कि  के बीच कुछ लोग ताश पत्ती के साथ जुआ खेल रहे हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  रश्मित कौर चावला के नेतृत्व में एक टीम थाना कोटा प्रभारी के साथ तैयार कर प्राप्त सूचना के आधार पर रुपये से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जगह पर रेड किया गया, जैसे ही पुलिस उक्त जगह पर पहुंची, जुआ खेल रहे सभी आदमी भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया ,कुल जुआरी पकड़ाए ,जिनसे नाम पता पूछने पर 1)संतोष कुमार साहू पिता स्वसत्यनारायण उम्र28वर्षपता डाक बंगला कोटा 2)भूपेंद्र गुप्ता उर्फ भक्कू पिता स्व पंचराम 44 वर्ष पता रेस्ट हाउस रोड कोटा 3)अमन कश्यप पिता सुशील कश्यप 19 वर्ष पता डाक बंगला कोटा 4)विनोद श्रीवास पिता लखन लाल 40 वर्ष पता डाक बंगला कोटा 5)अंकुश सिंगरौल पिता संजय सिंगरौल 19 वर्ष पता मौहार खार कोटा 6)रिशाद अहमद पिता शकील अहमद 21 वर्ष पता रेल्वे स्टेशन के पास कोटा होना बताये जिनके पास एवं फड़ से 9640 रुपये ,घटना स्थल पर प्लास्टिक का तिरपाल जमीन पर बिछा मिला जिसमे 52 पत्ती ताश की एक गड्डी बरामद कर जप्त किया गया तथा उक्त सभी  आरोपियों के विरुद्ध 13 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!