नगर निगम बिलासपुर में 6 लोगों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने 6 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, सभापति नजीरूद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि बीमारी, दुर्घटना में हमने अपने विभाग के कई होनहार कर्मचारियों को असमय खोया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। विभागीय प्रक्रिया के तहत उनके आश्रितों को आज अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जा रही है। मैं सभी कर्मचारियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे अपने पिता परिजनों के आदर्शो पर चलकर निष्ठापूर्वक इमानदारी से कार्य करेंगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सभी विभागों को नियम में शिथिलता प्रदान करते हुये आदेशित किये है कि अपने अपने विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे। निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शासन नियमों के तहत 6 आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। कुछ आवेदन अभी भी लंबित है, अतिरिक्त पद सृजित करने शासन को प्रसतव भेजा गया है। प्रस्ताव प्राप्त होते ही अनुकम्पा नियुक्ति की कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य, पार्षद सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहें।

 इन्हें मिली अनुकंपा नियुक्ति
1- अभय श्रीवास्तव, माता स्व.श्रीमती पद्मा श्रीवास्तव को स्वच्छता पर्यावेक्षक के पद पर, 2- मिथून मित्रा, पिता स्व. अशोक मित्रा को स्वच्छता पर्यावेक्षक के पद पर, 3- प्रशांत शर्मा, पिता स्व.सतीश शर्मा को स्वच्छता पर्यावेक्षक के पद पर, 4- नितेश राव मदने, पिता स्व. श्याम राव मदने को सहायक ग्रेड 3 के पद पर, 5- दीपमाला, माता स्व.श्रीमती नर्मदा बाई को सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर, 6- अब्दुल रसूल, पिता स्व.अब्दुल अजीज खान को सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!