November 20, 2023
मोदी की रैली में ड्यूटी पर जा रहे 6 पुलिस कर्मियों की मौत
जयपुर. राजस्थान के चुरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। वे राजस्थान के नागौर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में वीआईपी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
झुंझुनूं में ड्यूटी पर जा रहे 7 पुलिसकर्मियों की गाड़ी हाइवे पर ट्राले से टकराई। चुरू के जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक के अनुसार, पुलिसकर्मियों की गाड़ी सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।