शहर के 17 केन्द्रों में शामिल होंगे 6 हजार परीक्षार्थी, कलेक्टर ने  दिए दिशा-निर्देश

 

व्यापम की सब इंजीनियर परीक्षा 20 जुलाई को

नकल रोकने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दो घंटा पहले बुलाया गया परीक्षार्थियों को

बिलासपुर.   व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )द्वारा आयोजित सब इंजीनियर प्रवेश परीक्षा कल 20 जुलाई को आयोजित होगी। बिलासपुर शहर में इसके लिए 17 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । इन केंद्रों में 5,987 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा जल संसाधन विभाग के सिविल और ई एंड एम शाखा में सब इंजीनियर पदों की भर्ती लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा एक ही पाली में सवेरे 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है। नकल एवं अन्य अनुचित सामग्री के इस्तेमाल को रोकने सहित सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस क्रम में आज परीक्षा आब्जर्वरों की मंथन सभाकक्ष में बैठक ली। उन्हें व्यापम के नए निर्देशों की एक बार फिर से उन्हें जानकारी देकर उनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। बिलासा गुड़ी में भी ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया। प्रत्येक केंद्र में जैमर सुरक्षा होगी। पुरुष के साथ महिला पुलिस कर्मी भी तैनात होंगे। बगैर तलाशी के किसी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
व्यापम द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व अभ्यार्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से हाथों से तलाशी( फ्रिसकिंग) किया जावें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक पुरुष एवं एक महिला पुलिस कर्मी से यह फ्रिसकिंग का कार्य किया जावे। वे पुलिस कर्मी परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ढाई घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देवें। महिला अभ्यार्थियों की फ्रिसकिंग का कार्य महिला पुलिस कर्मी से ही कराया जावे। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद इन दोनों पुलिस कर्मी में से एक-एक पुलिस कर्मी बारी-बारी से परीक्षा केन्द्र के परिसर एवं परीक्षा केन्द्र के बाहर का निरीक्षण करते रहें ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके।
व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए इस प्रकार निर्देश जारी किया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिसकिंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जावे। उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा 10 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रातः 09.45 बजे बंद कर दिया जावे। हल्के रंग के आधी बाही वाले कपडे पहनकर परीक्षा देने आये। निर्देश में कहा गया है कि फुटवियर के रूप में चप्पल पहने। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण धारण करना वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रिानिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। उपरोक्त निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!