1 अप्रैल से 6 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को 66 दिनों तक होगी परेशानी
बिलासपुर। ओडिशा और आंध्रप्रदेश की यात्रा करने वाले छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों को अगले 66 दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने पुल पुनर्निर्माण कार्य के कारण 1 अप्रैल से 26 मई तक 6 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में ट्रैफिक ब्लॉक के चलते यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ेगी।
प्रभावित ट्रेनों की सूची: टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर और बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर – 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर और रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर – 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल, 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर और जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर – 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल, 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों को ध्यान में रखें और वैकल्पिक व्यवस्थाओं का उपयोग करें।