November 21, 2024

जोधपुर से अयोध्या भेजा गया ११ रथों में ६०० किलो देसी घी  

जयपुर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में २२ जनवरी, २०२४ को रामलला मंदिर में विराजेंगे। उनकी आरती के लिए राजस्थान के जोधपुर से ६०० किलो देशी घी अयोध्या भेजा गया है। यह घी ११ रथों में १०८ स्टील के कलश में भरकर भेजा गया है। बैलगाड़ियों को रथों का रूप दिया गया है। रथों को रवाना करने से पहले सभी कलश की आरती उतारी गई। २२ जनवरी, २०२४ में रामलला राम मंदिर में विराजेंगे। ९ वर्षों की तपस्या से संचित १०८ कलशों में भरकर देशी गायों के ६०० किलो शुद्ध देशी घी से अखंड ज्योति जलेगी। रामलला की प्रथम आरती और हवन में आहुतियां लगेंगी।

स्पेशल डीजीसी सम्मानित

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी, एड. अलका उपमन्यु को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश सरकार के अभियोजन निदेशालय के अपर पुलिस महानिदेशक दीपेश जुनेजा द्वारा जारी किए गए प्रशस्ति पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही २ वर्षीय कार्य योजना के दौरान २५ मार्च २०२० से ३१ जुलाई २०२३ के मध्य पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत वादों का कुशल एवं दक्ष अभियोजन करते हुए आप द्वारा तीन मामलों में अभियुक्त गणों को मृत्यु दंड से दंडित कराया गया। यह अभियोजन के प्रति आपकी उत्कृष्ट समर्पण कार्य दक्षता और उच्च कोटि के विधिक ज्ञान को प्रदर्शित करता है और इस कार्य के लिए आपकी भूरि-भूिर प्रशंसा की जाती है। वहीं अलका उपमन्यु ने इस सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चुनाव में बेहतरीन काम करने वाले कर्मियों का कलेक्टर ने किया सम्मान
Next post महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित
error: Content is protected !!