एटीएम मशीन के शटर में काले कलर का प्लास्टिक पट्टी लगाकर 6000 रूपये चोरी

बिलासपुर . दिनांक 30.11.2023 को रात्रि 09:00 बजे गेंदराम आंचल निवासी देवरीखुर्द पावर हाउस एटीएम में 6000 रूपये निकालने गया था पैसा कटने का मैसेज आने तथा पैसा नहीं निकलने पर  शिकायत करने पर बैंक द्वारा जांच एटीएम फुटेज की जांच करने पर प्रार्थी आशीष रंजन पिता स्व. राजेश्वर प्रसाद उम्र 33 साल साकिन भारतीय स्टेटे बैंक शाखा क्षेत्रीय कार्यालय बलराम टॉकीज के पास बिलासपुर छ.ग. के द्वारा दिनांक 30.11. 2023 को 02 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा एटीएम मशीन के शटर में प्लास्टिक का काले कलर का पट्टी लगाकर 6000 रूपये चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 616 / 2023 धारा 380, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया ।  थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर एसीसीयू के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 02 अज्ञात व्यक्तियो की पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान आरोपी दीपक बरेठ एवं मोनू कुमार चौहान की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार करने पर उनके कब्जे से चोरी की गई रकम 4600 रूपये बरामद किया गया शेष 1400 रूपये रकम आरोपियो द्वारा खर्च करना बताये आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, सउनि विदेशी राम साहू एसीसीयू से प्र.आर. देवमुन सिंह पुहुप, आरक्षक तदबीर सिंह, आरक्षक यशपाल टंडन आरक्षक उदय पाटले का सराहनीय योगदान रहा। I

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!