62 वां निशुल्क शल्य शिविर का जिला अस्पताल में समापन
22 विकलांगों को मिले कैलिपर्स
बिलासपुर. अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 62वां निशुल्क विकलांग शल्य शिविर का समापन जिला अस्पताल बिलासपुर में आज हुआ।यह शिविर 23 से 30 अगस्त को डॉ.राधेश्याम- गायत्री देवी अग्रवाल( नालोटिया) परिवार द्वारा स्व. मांगीबाई – स्व. उदयलाल जी की स्मृति में जिला अस्पताल में प्रारंभ हुआ।इसमें 22 विकलांग जनों की शल्य क्रिया की गई।
आज उन सभी 22 शल्य क्रिया का डॉ.अजय पंड्या के मार्गदर्शन में पैरामेडिकल स्टाफ महेश पटेल , दुर्गा यादव सहित जिला अस्पताल के चिकित्सा सहायकों द्वारा प्लास्टर हटाकर फिजियोथैरेपी दी गई।.
जिला प्रशासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग जनों को कैलीपर्स उपलब्ध कराए गए। इसमें प्रमुख रूप से संयुक्त संचालक टी. पी. भावे पूरे समय उपस्थित रहे हैं। विकलांग जनों को कैलीपर्स पहनाकर चलाया गय।
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.विनय कुमार पाठक एवं राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन अग्रवाल तथा संगठन मंत्री डी.पी. गुप्ता एवं राजेश पांडेय, प्रोफेसर बीएल गोयल ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि यह शिविर अत्यंत सफल उपयोगी एवं लाभकारी सिद्ध हुआ है।आगे भी इस तरह के और शिविर लगाए जाने की योजना है।
इस अवसर पर आर. के. गेंदले, मुरारीलाल परमार, जानकीलाल विश्वकर्मा, अनिल लछुका आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी दिव्यांगजन जिनका ऑपरेशन हुआ था, हंसी खुशी अपने-अपने कैलीपर्स को प्राप्त करके प्रसन्न मुद्रा में घर को रवाना हुए।



