दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में हुआ 67 वां रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा 67वॉ रेल सप्ताह समारोह मुख्यालय स्थित सभागार में पूरी गरिमा के साथ आज दिनांक 17 जून, 2022 को मनाया गया । इस अवसर पर मुख्यालय एवं तीनों मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के वाणिज्य विभाग में कार्यरत उत्कृष्ट कर्मचारियों को प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक स्तर पर वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित इस रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह में  एन. श्रीकुमार, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाणिज्य विभाग के 40 कर्मचारियों सहित 01 ग्रुप अवार्ड प्रदान किये गये ।   बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर सहित वाणिज्य विभाग मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ती पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गये । वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान वाणिज्य विभाग के कई कर्मचारी अपनी कर्तव्य निष्ठा में कार्य करते हुए अभूतपूर्व प्रदर्शन किये है, जिसके लिए उन्हे पुरस्कृत किया गया । प्रधान मुख्य वाणिज्य विभाग के द्वारा आयोजित 67वॉ रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह के दौरान  अजय शंकर झा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!