अंतर्राष्ट्रीय समपार जागरुकता दिवस के अवसर पर 7 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन यात्रियों व आम नागरिकों की सुरक्षा व संरक्षा के प्रति संवेदनशील है | समपार फाटकों में होने वाली दुर्घटनाओ की रोकथाम के मद्देनजर अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं | आम नागरिकों की बेहतर सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में समपार फाटकों को बंद करने हेतु सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता दिवस मनाया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है | इसी संदर्भ में इस वर्ष समपार (फाटक) जागरुकता दिवस के अवसर पर मंडल संरक्षा संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर व्दारा दिनांक 04 जून 2021 से 10 जून 2021 तक 07 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है | इस दौरान संरक्षा विभाग के साथ ही साथ इंजीनियरिंग, विद्युत, परिचालन, संकेत एवं दूरसंचार, वाणिज्य विभाग के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मंडल के सभी प्रमुख समपार फाटकों में सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने सबंधित नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा | इसके साथ ही साथ मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री उद्घोषणा प्रणाली, डिस्प्ले, बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने के नियमों को जन-जन तक पहुँचाने का सफल प्रयास किया जाएगा ।