700+ क्लब में पहुंचे लियोनेल मेसी, अब पेले के इस रिकॉर्ड से महज 13 कदम दूर
नई दिल्ली. फुटबॉल इतिहास के दिग्गजों का जिक्र कभी भी अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Leonel Messi) के बिना पूरा नहीं होगा. इस फुटबॉल दिग्गज का नाम अब उस लिस्ट में आ गया है कि वे जिस मैच में उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड टूट जाता है. बार्सिलोना एफसी (Barcelona FC) के लिए खेलने वाले लियोनल मेसी दुनिया के ऐसे 7वें फुटबॉलर बन गए हैं, जिनके नाम पर 700+ गोल का रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अब कौन सा रिकॉर्ड मेसी के निशाने पर है. यह रिकॉर्ड है एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का महान फुटबॉलर पेले (Pele) का रिकॉर्ड.
पेले के नाम पर थे सांतोस के लिए 643 गोल
ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने सांतोस (Santos) क्लब के लिए लगातार 656 मैच खेलते हुए 643 गोल किए थे, जो किसी भी फुटबॉलर का एक क्लब टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. मेसी अब तक बार्सिलोना के लिए 724 मैच में 630 गोल कर चुके हैं. ऐसे में वे 13 गोल और दागते ही पेले के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.
रोनाल्डो से 112 मैच कम खेलकर पूरे किए 700 गोल
मेसी ने स्पेनिश लीग में एटलेटिको के खिलाफ पेनल्टी पर गोल करते हुए अपने 700 गोल पूरे किए. वे ऐसा करने वाले दुनिया के 7वें फुटबॉलर बने थे, लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) से 112 कम मैच खेलकर बनाया है. रोनाल्डो ने 952 मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था, जबकि मेसी ने 860वें मैच में ही यह कारनामा कर दिखाया. रोनाल्डो फिलहाल 1041 मैच खेलकर 746 गोल कर चुके हैं. इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रिया के जोसेफ बीकन (Josheh Becon) ने 530 मैच में 805 गोल, ब्राजील के रोमारियो (Romario) ने 994 मैच में 772 गोल, ब्राजील के ही महान पेले ने 830 मैच में 767 गोल, हंगरी के फ्रेंक पुस्कस (Frank Pushkas) ने 754 मैच में 746 गोल और जर्मनी के गर्ड मुलर ने 793 मैच में 735 गोल किए थे.
ऐसा रहा है मेसी का 700 गोल का सफर
मेसी ने बार्सिलोना क्लब के लिए साल 2005 में अपना पहला गोल अल्बासेटे के खिलाफ किया था. इसके बाद उनके करियर का 100वां गोल डायनमो कीव क्लब के खिलाफ 2009 में तो 200वां गोल 2011 में रियल मैड्रिड (Real Madrid) के खिलाफ किया था. अगले ही साल उन्होंने 300 गोल का सफर भी पूरा कर लिया था. ग्रेनाडा के खिलाफ 2014 में करियर का 400वां गोल करने वाले मेसी ने 500वां गोल 2016 में वेलेंसिया के ख़िलाफ़ किया. उन्होंने अपना 600वां गोल भी 2018 में एटलेटिको डि मैड्रिड के खिलाफ ही किया था.
Related Posts

सूर्यकुमार यादव का बड़ा खुलासा, बताया मैच में Sledging के बाद कोहली ने कही थी ये बात

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम होगी मालामाल, मिलेगी इतनी बड़ी रकम
