72 प्रतिशत आरक्षण को लेकर महाआंदोलन, युवाओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन,देखिए वीडियो

बिलासपुर. 72 प्रतिशत आरक्षण को लेकर विरोध का दौर शुरू हो गया है।आज सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने न्याय रैली के बैनर तले जीडीसी कॉलेज के बाहर इकट्ठा होकर 72 % आरक्षण वापस लेने का नारा लगाते हुए  राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया द्वारा हाल ही में ओबीसी वर्ग  का आरक्षण 14% से बढ़ाकर27% कर दिया गया है।माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इंदिरा शाहनी वाद में यह अभिनिर्धारित किया गया है कि किसी भी स्थिति में आरक्षण 50% से अधिक नही किया जा सकता।

इस आधार पर सरकार द्वारा लिया गया।उक्त निर्णय न्यायसंगत तथा सवैधानिक रूप से गलत है।क्योंकि छत्तीसगढ़ में आरक्षण की सीमा 72% तक पहुँच गई है।इस निर्णय के फलस्वरूप संपूर्ण अनारक्षित वर्ग एवं sc, st समुदाय ठगा महसूस कर रहा है।साथ ही सरकार के इस निर्णय से अन्य सभी वर्गों के योग्यता का दरकिनार किया जा रहा है।यह संविधान में मिले अनुच्छेद 14 .विधि के सम  क्ष समानता.एवं अनुच्छेद16 अवसर की समानता का सीधा उल्लंघन है।इस कारण पूरे प्रदेश में संपूर्ण अनारक्षित वर्ग एवं sc, st वर्ग सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आक्रोशित एवं मजबूर है और इसके लिये इकठ्ठे होकर इस निर्णय का विरोध कर रहे है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!