November 23, 2024

दुशांबे के रास्ते दिल्ली पहुंचे 78 लोग, Kabul से आईं गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां


नई दिल्ली. अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है और ताजिकिस्तान के दुशांबे से 78 लोगों को एयर इंडिया के स्पेशल विमान से दिल्ली (Dushanbe to Delhi) लाया गया है. बता दें कि 78 व्यक्तियों के एक समूह को कल (23 अगस्त) भारतीय वायु सेना के विमान के माध्यम से काबुल से दुशांबे लाया गया था.

काबुल से दिल्ली पहुंचीं गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां

दुशांबे से दिल्ली आए लोगों में 44 अफगान सिख शामिल हैं, जो काबुल से पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की तीन प्रतियां भी अपने साथ लेकर पहुंचे हैं. इनके साथ 25 भारतीय नागरिक भी दिल्ली पहुंचे हैं, जो काबुल में फंसे हुए थे. सभी यात्रियों को एयर इंडिया के स्पेशल विमान के जरिए दुशांबे से दिल्ली लाया गया है.

एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्रियों ने किया स्वागत

दिल्ली पहुंचने पर 2 केंद्रीय मंत्री उनका स्वागत किया. इसके अलावा भारत सरकार के अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी और भारतीय विश्व मंच के सदस्य भी उनकी सहायता के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके साथ ही अफगान सिख नेता भी मौजूद रहे. इसके बाद तीनों श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) को जुलूस के साथ दिल्ली के न्यू महावीर नगर स्थित गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा ले जाया जाएगा.

फ्लाइट में लगे ‘जो बोले सो निहाल’ के नारे

इस बीच सिख समुदाय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे फ्लाइट के अंदर बैठने के बाद ‘जो बोले सो निहाल’ और ‘वाहे गुरुजी का खालसा-वाहे गुरुजी की फतह’ का नारा लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शेयर किया है.

सोमवार को भारत पहुंचे थे 146 भारतीय

इससे पहले अफगानिस्तान से निकाले गए 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी दोहा से चार अलग-अलग विमानों के जरिए सोमवार को भारत पहुंचे थे. इन नागरिकों को अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज का इतिहास : 24 अगस्त की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ
Next post पहली बार 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचेगी कोई नेत्रहीन कंटेस्टेंट! रचा जाएगा इतिहास?
error: Content is protected !!