7X वेलफेयर टीम सदस्य 2 वर्षों से लगातार चला रहे है यातायात जागरूकता अभियान


नोएडा. नो हेलमेट नो इंट्री, टोपी हटाओ हेलमेट लगाओ,उल्टा न चलो और फिर नोयडा के विभिन्न गाँवो में ट्रैफिक शिक्षा पूरी होने के बाद अब सड़को पर लेन ड्राइविंग की शुरुआत की गई है। जिसमे लोगों को लेन में चलने के बारे में बताया जाएगा। जिससे जाम न लगे और यातायात बिना जाम के चलता रहे। ई रिक्शा, टेम्पो और बसे सामान्यतः सड़को को घेर के चलते है और सुबह से शाम तक सड़को वे जाम लगा रहता है।


लोगों की प्रायः जेब्रा से आगे निकल जाने की आदत होती है, जिसमें पैदल चलने वालो को जगह तक नही मिलती है और फ्री लेफ्ट टर्न इन वाहनो के कारण जाम बढ़ा देती है। आज नार्थ आई चौराहे पर नोयडा ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह की अगुवाई में लेन ड्राइविंग किया गया है और बाकी आगे के दिनों में ये अभियान सेक्टर 18,अट्टा पीर, रजनी गंधा चौक, एक्सप्रेसवे, मॉडल टाउन, डी एम चौक जैसे चौराहों पे चलाया जाएगा।


जिससे लोगो मे सिख पैदा हो और लेन में चलने की आदत को बरकरार रखते हुए जाम से मुक्ति दिला सके। एक तरफ जहां सड़क और परिवहन विभाग द्वारा 4ई (educate, engineering, emergency, enforcement) में जोर दिया जा रहा है वही दूसरी तरफ दूसरे विभाग को भी आगे आके सड़क पे प्रॉपर मार्किंग, ज़ेबरा क्रासिंग, लाइट्स, कैमरा का बेहतर इंतेजाम करना होगा।


क्योकि सिर्फ शिक्षा से बदलाव लाना मुश्किल हो ऐसे में इंजीनियरिंग की भागीदारी के साथ एनफोर्समेंट की जरूरत भी होगी जो कि बाहर के देशों में देखा जाता है। आज के इस अभियान में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, सनी कुमार, चंद्रपाल सिंह, मोहम्मद इदरीस, सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी और टीम तथा वहां पे तैनात यातायात पुलिस कर्मी थे। वहां पे जागरूकता करने के तोरण तीन तथ्य सामने आए जो प्राधिकरण , ट्रैफिक सेल और ट्रैफिक पुलिस को देखना और उसका समाधान करना होगा।

1. ट्रफिक लाइट्स का समय 15 सेकंड से बढ़ाने की जरूरत है।
2. चौराहे के रोड पर ज़ेबरा मार्किंग की जरूरत है।
3. लाइट्स बहुत बार दिखती नही है, उसके पोजीशन को ठीक करने की जरूरत है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!