भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम संपन्न

बिलासपुर. भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर द्वारा गणेश नगर में समाज के कमजोर वर्गों के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मनोज पाराशर ने सारगर्भित उद्बोधन करते हुए मोदी सरकार के 8 साल के जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया एवं गरीबों के बीच में इस योजनाओं को सरकार ने पहुंचाया है जिसका लाभ गरीब मतदाताओं को मिल रहा है। बिलासपुर एवं बिल्हा विधानसभा इस कार्यक्रम के प्रभारी दीपक सिंह मैं भी अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी के योजनाओं के बारे में जनसभा को संबोधित करते हुए विस्तृत जानकारी दी एवं योजनाओं का लाभ गिनाया। उन्होंने कहा गरीबों के बीच में मोदी ने जन कल्याणकारी योजनाओं को सफल रुप से पहुंचाया है।
बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकिशोर देवांगन सिरगिट्टी तिफरा मंडल अध्यक्ष बलराम देवांगन एवं श्रीनू राव ने भी संबोधित किया। संचालन जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक पल्लव धर ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र श्रीवास जिला सह संयोजक थानु राम साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश श्रीवास जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेश लालपूरे जिला कार्यकारिणी सदस्य शंकर अहिरवार , गजेंद्र सिंह ठाकुर , विनय अवस्थी , दीपक राव , हनीफ खान , गोविंद श्रीवास , गणेश साहू , मोती मरावी , सूरज देवांगन , विक्रांत कोरी बेलतारा से अनिल देवांगन बेलतरा से , ललित साहू , गणेश परिहार , सुरेश पटेल , राजमणि सोनकर , आकाश गोयल , वासु साहू , शिवम श्रीवास , वासु रामटेके , राकेश साहू , साजन , बली कश्यप , अमन नेताम , मजीद अली , शबनम बानो भाग्यलक्ष्मी , उमा करुणाकरण , प्रभा रजक , निर्मला पांडे , मनोज वर्मा , रानी ध्रुव , रामनाथ निषाद उपस्थित थे।  कार्यक्रम में मीना वैद्य , हीराबाई , सरोज यादव , इंदिरा यादव , लक्ष्मी निषाद , मनोरथ अवस्थी , नंदा , मेहरीन को शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। तथा बच्चों को सेवा भाव के कार्यक्रम के तहत स्टेशनरी कॉपी पेन बांटा गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन दिनेश श्रीवास द्वारा किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!