80 हितग्राहियों को महापौर ने चर्म शिल्प योजना के तहत मोची पेटी का किया वितरण


बिलासपुर. संत रविदास चर्म शिल्प योजना के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर क्षेत्र में चर्म शिल्प का काम करने वाले छोटे व मझोले व्यापारियों को मोची पेटी का वितरण किया गया। पेटियों का वितरण सोमवार को महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने किया। इस मौके पर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि परंपरागत रूप से चर्म शिल्प मरम्मत तथा पॉलिश के व्यवसाय में लगे अनुसूचित जाति के लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वरोेजगार को बढावा देने के उदेश्य से यह पेटी का वितरण किया जा रहा है। निगम के महापौर रामशरण यादव ने कहा कि निगम द्बारा सड़क किनारे मोची का कार्य करने वाले छोटे व्यापारियों का सर्वे कराया गया। इसके बाद शासन की योजना रविदास चर्म शिल्प के तहत सूची प्रेषित किया की गई। जिसमें से 8० हितग्राहियों का चयन कर नगर निगम को मोची पेटी का वितरण किए जाने के लिए पेटी प्रदान की गई। जिनका वितरण किया गया। मोची पेटी में जूता, चप्पल आदि को पॉलिश करने का ब्रश, सिलने के लिए औजार, सामग्री रखने के लिए बक्सा, लकड़ी, पेंचिस, कैंची, नापने के लिए टैप इत्यादि आवश्यक सामग्री उपलब्ध है जिसे जरूरत के हिसाब से हितग्राही उपयोग में ला सकेंगे। योजना का उद्देश्य इनके जीवन स्तर को ऊंँचा कर पारंपरिक व्यवसाय में मजबूती प्रदान करना है। मोची पेटी प्राप्त कर हितग्राही खुश नजर आए। इस दौरान नगर निगम सामाज कल्याण अधिकारी रेणुका पिल्ले, पार्षद श्रीमती सीमा घृतेश, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव , बजरंग बंजारे,सीताराम जयसवाल, मनीष, सूरज मरकाम, श्याम पटेल,पार्षद अमित भारते,सूरेश टंडन, पुष्पेन्द्र साहू,रवि साहू ,पूर्व पार्षद वी रामाराव जी उपस्थित रहे।

निगम क्षेत्र में नए थाने खुलेगे
पुलिस थाना सरकंडा और तारबाहर के नवनिर्मित थाने के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने निगम क्षेत्र के विस्तार के बाद शहर में थाना बढ़ाने की बता कही। जिसपर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू। ने आश्वासन दिया कि आप निगम क्षेत्र में नए थाने स्थापना करने के लिए ऐसी जमीन का चयन करे। जहां थाना खोला जाएगा।

वर्किंग वूमन को हॉस्टल का उद्धाटन
वृहस्पति बाजर के पास नगर निगम का वर्किग वूमन को हॉस्टल जहां कामकाजी महिलाओं के रहने की सुविधा मिलेगी। जिसका टेंडर होने के बाद सोमवार को महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन ने उद्धाटन किया। अब यहां काम करने वाली महिलाओं को किराए पर कमरे मिल सकेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!