July 8, 2023
कोरबा के 83% विद्यार्थी एक विषय में आए अनुत्तीर्ण, आशीर्वाद पैनल ने गलत मूल्यांकन का लगाया आरोप
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय अपने कारनामों के लिए काफी मशूर है जल्द परिणाम घोषित करने की होड़ में लगातार गड़बड़िया देखने को मिल रही है पूर्व में बीसीए के हिंदी विषय में 78% विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया था इस बार इंग्लिश विषय के 83% विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया
विगत दिनों बीसीए द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन किया था विश्वविद्यालय से संबंधित कोरबा के एम०सी०एम०आई०टी, पी०जी०के०सी०सी, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयो में हुई थी इन परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 28/03/ 2023 से प्रारंभ होकर 12/04/ 2023 के मध्य हुआ जिसका परीक्षा परिणाम दिनांक 27/06/2023 को आया जिसमें उक्त कोरबा महाविद्यालय के 83% विद्यार्थी एक ही विषय इंग्लिश में अनुत्तीर्ण आ गए विद्यार्थियों का कहना है कि इनका परीक्षा बहुत ही अच्छा गया है और वह विश्वविद्यालय द्वारा जो परिणाम घोषित किया गया है उसे असंतुष्ट है कोरबा के विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी समस्या को लेकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव मनीष मिश्रा से संपर्क किया और उन्हें अपनी समस्त समस्याएं बताइए जिस पर मनीष मिश्रा के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण दीवान का घेराव कर दिया और उनसे इस संबंध में जवाब मांगा की लगातार इस प्रकार की समस्या क्यों हो रही है क्या विश्वविद्यालय जल्दी जल्दी रिजल्ट निकलने की होड़ में गड़बड़ी तो नही कर रही है बीसीए द्वितीय वर्ष के इंग्लिश विषय को पुनः मूल्यांकन करवाए अन्यथा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिस पर परीक्षा नियंत्रक महोदय ने तत्काल छात्र हित में निर्णय लेने की सहमति जताई एवं विद्यार्थियों से छात्र हित में 15 दिनों के अंदर उक्त विषय का परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया .
घेराव करने वालो में विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा,अखिलेश साहू, शुभ उपाध्याय, निखिल सिंह, अंकित, उमेश,मुकेश, अभिकेश, निखिल, राजु वा समस्त संबंधित विद्यार्थी बीसीए के उपस्थित रहे।