84 की उम्र में फिल्मस्टार धर्मेंद्र पर गिरी गाज, इस वजह से नया रेस्टोरेंट हुआ सील
करनाल. बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने बीते दिनों करनाल में अपने नए ढाबे ‘ही मैन (He Man)’ का उद्घाटन किया था. अब खबर आ रही है कि इस ढाबे को सील कर दिया गया है. धर्मेंद्र का ढाबा जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. हरियाणा के जिले करनाल में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का ढाबा ही-मैन जिला प्रशासन द्वारा यह काम किया गया है.
बताया गया है कि प्रशासन ढाबे को पहले भी दो बार नोटिस दे चुका था, उसके बावजूद भी अवैध रूप से चल रहा निर्माण कार्य नहीं रुका, जिसके बाद ढाबे को सील करने की कार्रवाई की गई.
दरअसल, प्रशासन को जानकारी मिली थी कि इस ढाबे पर अवैध निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके चलते नगर निगम ने 2 बार ढाबे के मैनेजर को नोटिस भी भेजा, लेकिन उसके बाद भी यहां पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चलता रहा. गुरुवार को नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ढाबे को सील कर दिया.
बता दें कि फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ने थोड़े दिन पहले ही इस ढाबे का उद्घटान बड़ी धूम धाम से किया था. धर्मेन्द्र के कई पोस्टर ढाबे में लगे हुए हैं, जिसके चलते लोग भी काफी आकर्षित होकर यहां आते थे. दरअसल ये जगह न्यू वर्ल्ड होटल की है. यहां पर ही- मैन ढाबे के मालिक ने लीज पर ले रखी थी, न्यू वर्ल्ड के मालिक ने भी इन्हें कई बार समझाया पर इन्होंने किसी की नहीं सुनी, जिसके चलते आज प्रशासन की तरफ से ही मैन ढाबे को बंद किया गया. वैसे यह धर्मेंद्र का पहला रेस्टोरेंट नहीं है, इसके पहले भी मुबई, दिल्ली और मुरथल में भी इनके रेस्टोरेंट्स हैं.